शहर में बेखौफ बदमाश, पुलिस पर किया हमला
पथराव कर , डंडे से भी किए वार, एक कार भी फोड़ी
इंदौर। शहर में भले ही पुलिस गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दे, लेकिन इस सख्ती के बाद भी उनमें पुलिस का कोई खौफ दिखाई नहीं देता है। वे इतने बेखौफ हैं कि पुलिस वालों पर भी हमला कर देते हैं। बुधवार रात भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें ड्यूटी पर जा रहे हेड कॉन्स्टेबल पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। इसी दौरान उपद्रवियों ने एक हिंदूवादी नेता की कार के भी कांच तोड़ दिए।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के लाल ब्रोडी के पास हुई। हेड कॉन्स्टेबल मुन्नालाल चौहान, जो एफआरवी वैन (डायल 100) पर तैनात हैं, को रात में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक डीजे तेज आवाज में बज रहा है। वे चालक के साथ मौके के लिए रवाना हुए। रास्ते में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। मुन्नालाल ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने, तो वह वाहन से डंडा लेकर उतरे। तभी युवकों ने एकजुट होकर उन पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। उनके सिर, हाथ और पैरों में चोट आई।
टीआई बल के साथ पहुंचे
घायल हालत में मुन्नालाल ने थाने को सूचना दी। इसके बाद टीआई सुशील पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने हमला करने वाले युवकों को दबोच लिया और पिटाई के बाद थाने लाया गया। पथराव के दौरान हिंदूवादी नेता पवन शर्मा की कार भी वहां खड़ी थी, जिसे उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया। कार के कांच फोड़ दिए गए।
दो अलग-अलग केस दर्ज किए
पुलिस ने इस मामले में पीडि़त हेड कॉन्स्टेबल मुन्नालाल चौहान की शिकायत पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और बलवे की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पवन शर्मा की शिकायत पर कार में तोडफ़ोड़ और उपद्रव को लेकर अलग से कार्रवाई की गई है।
यह आरोपी आए हिरासत में
पकड़े गए आरोपियों में पीयूष पुत्र जीतू निवासी ऋषि पैलेस, रोहित पिता करण, पवन पिता रामराज, आकाश, विकास और किशन शामिल हैं। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।