इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस तस्करों के विस्तृत डोजियर तैयार किए। एनडीपीएस के आरोपियों की गतिविधियों पर रहेगी नजर ।
इंदौर। शहर में रोजाना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पुलिस परेशानी है। लगातार कड़ी कार्रवाई के बाद तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रविवार को डीजीपी के समक्ष भी तस्करी को लेकर मामला उठा था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने गंभीरता दिखाना शुरू कर दिया है।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री
राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले दिनों एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। जिन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी और वर्तमान में वे शहर में घूम रहे हैं। उनके विस्तृत डोजियर (दैनिक दिनचर्या, वर्तमान कार्य, आय के स्त्रोत, भविष्य की योजना, परिजनों, रिश्तेदार एवं मित्र आदि की विस्तृत जानकारी) क्राइम ब्रांच थाने में तैयार किए गए। आरोपियों द्वारा वर्तमान में जीवन जीने के लिए किए जा रहे कार्य के अलावा भविष्य के कार्ययोजना की भी जानकारी ली गई है। आरोपियों के द्वारा डोजियर में बताई जानकारी के आधार पर तकनीकी रूप से भी जानकारी निकाली जा रही है जिससे आरोपियों द्वारा अपराध की पुनरावृति के दौरान तत्काल कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने शहीद, कासिम, अमित, फैजान, अमजद, रिजवान, शाहिद, विक्की, फेस, दानिश, वजीर, फैजान, गौरव, अकरम, नाजिम सभी निवासी इंदौर के डोजियार भराए।