चोरी-छिपे चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री
पुलिस ने दी दबिश, 4 लाख रुपए का माल बरामद
इंदौर। सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र में चोरी- छिपे अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जहां बड़ी मात्रा में सुतली बम का निर्माण किया जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली तो पुलिस ने दबिश देकर यहां से बड़ी सुतली बम, पटाखे बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण व अन्य सामान सहित करीब 4 लाख रुपए का माल बरामद किया।
एसपी ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल के निर्देशन में एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी, एसडीओपी सांवेर प्रशांत भदौरिया के मार्गदर्शन में सांवेर टीआई गिरीजाशंकर महोबिया की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सांवेर के ग्राम थीराखेड़ी काकड़ में पप्पू डाबी के खेत पर बने मकान पर अवैध रुप से चल रही फटाखा फैक्ट्री पर दबिश देकर यहां से प्लास्टिक की 12 बोरी करीब 360 किलो जब्त की, इन बोरियों का मुंह खोलने पर सुतली फाटाखे मिले व फाटाखा निर्माण मे उपयोग की जाने वाली समग्री एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर पाउडर, प्लास्टिक के टप, ट्रे, छलनी, चाकू, लोहे की तराजू कुल कीमती करीबन 400000/- (चार लाख रुपये ) को जप्त किया जाकर आरोपी रमेश पिता माधु सिंह निवासी समाजवाद नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।