शंकालु पति ने की पत्नी की हत्या , फिर करने वाला था दाह संस्कार ? ऐसे खुला हत्या का राज


शंकालु पति ने पत्नी को मार डाला, फिर करने वाला था दाह संस्कार 

ऐसे खुला हत्या का राज


, अब पुलिस कर रही जांच 

इंदौर। एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी और चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार भी करने वाला था। इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी सारा भांडा फूट गया और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। दरअसल आरोपी ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की तलवार से हमला कर हत्या दी और वह पत्नी के शव को दाह संस्कार करने भी ले जा रहा था।  मामला हातोद थाना क्षेत्रऋ का है। 

हातोद थाना क्षेत्र के ग्राम पाल कांकरिया में पूजा (28) की उसके पति धर्मेंद्र ने तलवार से हमला कर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद शव श्मशान ले जाकर दाह संस्कार कर रहा है । इस पर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। अब तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपी धर्मेंद्र अपनी पत्नी पूजा पर शंका करता था। उसे शंका थी की पत्नी उसे छोडक़र भाग जाएगी। इसी के चलते वह उसे लेकर आया और हत्या करने के बाद शव को जलाने जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं मामले में आगे जांच की जा रही हैं।