आपदा की स्थिति मे जिला मुख्यालय के शास्कीय सहित निजी चिकित्सालयों मे सुविधाओं का अवलोकन जागृत हिन्दु मंच ने किया

 आपदा की स्थिति मे जिला मुख्यालय के शास्कीय सहित निजी चिकित्सालयों मे सुविधाओं का अवलोकन जागृत हिन्दु मंच ने किया



बड़वानी :-  वर्तमान मे भारत पाकिस्तान के


मध्य तनाव की स्थिति में   बड़वानी जिला मुख्यालय पर आकस्मिक स्थिति में घायलों की संख्या एक साथ बढ़ने पर उपचार की व्यवस्था के लिए जागृत हिन्दु मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला चिकित्सालय बड़वानी एवं निजी चिकित्सालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिविल सर्जन अनिता सिंगारे ने स्वयं उपस्थित होकर जिला चिकित्सालय का अवलोकन करवाया।  ट्रामा सेंटर सहित जिला चिकित्सालय की समस्त विंग, ब्लड बैंक, गहन चिकित्सा इकाई, विशेष वार्ड का भ्रमण कर अवलोकन किया, जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 400 बिस्तरों की स्थाई व्यवस्था होकर आपदा या आपातकाल की स्थिति में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कक्ष एवं ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड की व्यवस्था उपलब्ध है, इसके साथ ही इमरजेंसी ओ पी डी में  चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था भी होकर बढिया होकर ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है। साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीज को किसी भी विभाग में जाने हेतु अलग-अलग् रंग की   पट्टी फर्श पर लगाई गई, जिसकी सहायता से अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से सम्बन्धित विभाग जैसे ब्लड बैंक, आई सी यू आदि मे बिना किसी से पूछे जा सकते है। जैसे ब्लड बैंक में जाने हेतु लाल रंग की पट्टी लगाई गई है, रंगो की पट्टी का ये प्रयोग संभवतः  सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में प्रथम है।

जागृत हिन्दु मंच ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन सिंगारे मैडम ने आव्हान किया कि जिला चिकित्सालय सभी का है, इसलिए इसकी सफाई व्यवस्था को बनाये रखने एवं कही पर भी थूकने से रोकने की जवाबदारी शासकीय अमले सहित मरीजों एवं उनके परिजनों की भी है, वर्तमान में जिला चिकित्सालय में जहा तहा थूक दिया जाता है जिसे रोकने हेतु जुर्माना लगाना भी शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। रक्तदान के संबंध में भी सिंगारे मैडम से विस्तृत चर्चा हुई, जिसमे उन्होंने बताया कोई भी व्यक्ति ब्लड डोनेट करने आता है तो दानदाता के भी ब्लड की कई प्रकार की जांच हो जाती है जिससे उसे जानकारी हो जाती है कि वह स्वस्थ है या नहीं, यह निशुल्क किया जाता है अगर यह प्राइवेट करें तो हजारों रुपए का खर्चा आता है।

जागृत हिन्दु मंच ने सभी नागरिकों से जिला चिकित्सालय में आने पर नियमों का पालन करने एवं वाहन भी यथा स्थान पर खड़े  करने का आव्हान किया है। अवलोकन के दौरान जागृत हिन्दु मंच के सर्वश्री राजेश जी राठौड़, 

 कृष्णा जी गोले, दीपक जी जैमन, श्रीमती संगीता लोह, श्रीमती आशा कुमावत, श्रीमती श्वेता भावसार, सुनिल् गुप्ता, भगवती प्रसाद जी सोनी, श्रीमती प्रीति शर्मा मोनू गोले एवं राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।