स्कूल को बम से उड़ा देंगे
इंदौर में आईआईटी कैंपस के को मिली धमकी
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नाम से आया मेल
शिकायत के बाद सायबर टीम भी कर रही जांच
इंदौर। इंदौर के एक स्कूल को 15 अगस्त पर बम से उड़ाने की धमकी देने का मेल स्कूल की प्रिंसिपल पर आया है। इस मेल के बाद हडक़ंप मच गया, वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, इसमें सायबर टीम भी मेल की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मेल किसने किया था और कहां से किया गया है।
दरअसल सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त पर बम से उडऩे का एक ईमेल मिला है। धमकी वाले इस ईमेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिखा है। ईमेल स्कूल प्रिंसिपल के ऑफिशियल आईडी पर शुक्रवार शाम 5.22 मिनट भेजा गया।
मेल में अपशब्द भी लिखे
विद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी ग्रामीण रितिका वासल के निर्देश पर सिमरोल पुलिस ने केस दर्ज किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उडऩे की धमकी सहित कई अपशब भी लिखे हैं।
परिसर की सुरक्षा की कड़ी
फिलहाल आईआईटी परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी विद्यार्थियों को अपना आईडी के साथ ही एंट्री दी जा रही है। वहीं अभिभावकों को गेट नंबर 2 के बाद आने की अनुमति नहीं है। मामले में शिकायत के बाद साइबर टीम भी जांच कर रही है।
पहले भी आ चुके हैं मेल
इसके पहले इंदौर एयरपोर्ट पर धमकी भरे मेल आ चुके हैं। इसकी शिकायत के बाद जांच की गई, लेकिन मेल करने वालों का पता नहीं चला है। इस तरह के धमकी भरे मेल आने के बाद हडक़ंप मच जाता है। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल के बाद भी यही हुआ है। स्कूल वाले चिंता में हैं, वहीं पुलिस जांच कर रही है।