चौदहवीं मंजिल से गिरी सातवी की छात्रा, मौत
सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी
इंदौर। आज सुबह सातवी कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह चौदहवीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा हैं या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतका 13 साल की है, जो नामी स्कूल में पढ़ती थी।
जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा इलाके की डीबी सिटी निपानिया में रहने वाली अंजलि शर्मा आज सुबह 14वीं मंजिल से गिर गई। वह एडवांस एकेडमी की कक्षा 7वीं की छात्रा थी। सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी और बस स्टॉप तक पहुंची ही थी कि उसका मन बदला और वह वापस लौट आई और फिर पास के अपार्टमेंट में जाकर ऊपर से कूद गई। मामले में फिलहाल अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के पिता शिपिंग कॉर्पोरेशन में अफसर है। बताया जा रहा है कि छात्रा सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट में चढ़ते हुए भी दिखाई दे रही है। आज सुबह जैसे ही उसकी गिरने से हुई मौत की खबर मिली तो लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुुंचे और मामले में जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों के बयान नहीं हो सके हैंञ वहीं हादसा और खुदकुशी दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में ऊंची बिल्डिंग से छात्रा का कूदने का दो माह के भीतर यह दूसरा मामला है। दो माह पहले 16वीं मंजिल से बीटेक की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने कूदकर आत्महत्या की थी।