राजेश राठौर .....अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बड़वानी ने 3 ज्वलंत मुद्दो पर अतिरिक्त जिलाधीष को सौंपा ज्ञापन
बड़वानी:- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बड़वानी ने कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में 3 विभिन्न विषयो को लेकर अतिरिक्त जिलाधीष श्री के.के. मालवीय एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई।
उक्त विषय में जानकारी देते हुए सचिव यशवत सुल्ताने, सदस्य राजेश राठौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम बड़वानी जिले में 3 माह की निर्वाचन अवधि में लागू धारा 144 को निर्वाचन आचार संहिता हटते ही पुनः जिला कलेक्टर ने 3 माह के लिये धारा 144 लागू कर दी, जबकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कही पर भी वर्तमान में धारा 144 लागू नही है , सम्पूर्ण प्रदेश की तरह ही बड़वानी जिले में भी विभिन्न पर्व एवं त्यौहार का आयोजन सम्पन्न हो रहा है एवं बड़वानी जिले में कही भी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई नही है। इसके बावजूद अनावष्यक रूप से धारा 144 लागू कर बड़वानी जिले के नागरिको पर अनावश्यक बंधन लागू किये जा रहे है एवं व्यापार-व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
इसके साथ ही म.प्र. शासन के आदेश पर सम्पूर्ण प्रदेश में जबलपुर जिले में हुई शिक्षा माफियाओ पर हुई कार्यवाही की तर्ज पर ही बड़वानी जिले में भी कार्यवाही की मांग कर पालको के हो रहे आर्थिक शोषण को रोकने की मांग की गई है, वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रषासनप सुप्तावस्था में है और कोई कार्यवाही विद्यालय संचालको के विरूध्द नही कर रहे है।
इसके अतिरिक्त तीसरे ज्ञापन में सम्पूर्ण जिले में संचालित पेट्रोल पम्पो पर निःशुल्क हवा की सुविधा सहित अन्य अनिवार्य सुविधाये उपलब्ध करवाने की मांग जिला खाद्य एवं आपूर्ति अध्किारी श्री मुपेल से की गई।
ज्ञापन सौपने के दौरान सर्वश्री लक्ष्मण चौहान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, मोती सुल्ताने ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष, शिवेन्द्र निगम, अनिल शर्मा, यशवंत सुल्ताने एवं राजेश राठौड़ उपस्थित थे।