प्रॉपर्टी ब्रोकर की मौत में नया मोड़
सौदे की बातचीत के लिए बुलाया, फिर मौत के घाट उतारा; दो हिरासत में
18 लाख रुपए के लेनदान को लेकर हत्या की गई थी
इंदौर। इंदौर के कनाड़िया इलाके में प्रॉपर्टी ब्रोकर की मौत में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी की मुताबिक प्रॉपर्टी ब्रोकर राधेश्याम की 18 लाख रुपए के लेनदान को लेकर हत्या की गई थी।
पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने बताया कि उनका सीमेंट का कारोबार है। प्रॉपर्टी ब्रोकर ने उनसे सीमेंट खरीदी थी लेकिन रुपए नहीं चुकाए था। इस पर आरोपियों ने उसे फोन कर लेनदेन की बातचीत के लिए बुलाया और हत्या कर दी। जांच में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद हत्या का केस दर्ज किया है।
दरअसल पूरा मामला 11 जून की रात का है। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक बिचौली मर्दाना पेट्रोल पंप के पास राधेश्याम(41) पुत्र शंकरलाल पटेल निवासी हुकुमचंद कॉलोनी बेसुध हालत में मिले थे। तब पुलिस से प्रॉपर्टी ब्रोकर के साले मयंक ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम में किसी कठोर वस्तु से मारे जाने के कारण मौत की बात सामने आई।
इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या के एंगल से जांच शुरू की। राधेश्याम घर से प्रॉपर्टी के सौदे को लेकर कनाड़िया इलाके में गए थे। उनके दो बच्चे है। पुलिस ने पत्नी नेहा, साला मयंक और मौके पर मौजूद दोस्त रवि के बयान लिए थे। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने पूरे मामले को लेकर टीम बनाई गई। राधेश्याम की मोबाइल डिटेल और परिवार से बातचीत में जानकारी निकाली तो पता चला कि गोकुल पटेल और निखिल पटेल निवासी रालामंड़ल ने कॉल कर राधेश्याम को मिलने बुलाया। यहां उसके साथ डंडे, लाठी और अन्य वस्तु से मारपीट की गई।
इसके बाद घायल हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर चले गए। मौके में मौजूद लोगों की मदद से राधेश्याम अस्पताल पहुंचा। लेकिन परिवार से बात नही कर पाया, यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लिया तो पता चला कि राधेश्याम से उनका 18 लाख रुपए का लेनदेन था। इसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने की बात कही है।