सस्पेंड प्यून ने इंस्पेक्टर बन लगाई चपत...दुकान दिलवाने के नाम पर साढ़े आठ लाख की ठगी


दुकान दिलवाने के नाम पर साढ़े आठ लाख की ठगी 
सस्पेंड प्यून ने इंस्पेक्टर बन लगाई चपत, केस दर्ज 
इंदौर। निगम के जोन क्रमांक 11 में राजस्व विभाग में प्यून के पद पर पदस्थ दिनेश पिता रामचंद्र गौड़ ने अपने आपको निगम इंस्पेक्टर और रिकवरी इंचार्ज बताते हुए दुकान दिलवाने के नाम पर 8.50 लाख रुपए हजम कर लिए। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फरियादी ने इस ठगी के सबूत भी पुलिस को दिए हैं।
 राकेश जोशी ने एमआई पुलिस को  शिकायत की थी कि दिनेश गौड़ ने अपने आपको जोन रिकवरी इंचार्ज बताते हुए कुलकर्णी भट्टा कल्याण मिल स्थित दुकानों का अलाटमेंट उनके बच्चों के नाम पर कराने के लिए  8 लाख 50 हजार रुपए नकद और आनलाइन खाते में लिए। दुकान दिलवाने के लिए आयुक्त के नाम से दोनों बच्चों से शपथ-पत्र बनवाया।
एसीपी नरेंद्रसिंह रावत ने बताया कि पुलिस में शिकायत बाद दिनेश गौड़ को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वो नहीं आया। इस संबंध में नगर निगम के  जोन क्रं, 11 राजस्व विभाग से पुलिस ने जानकारी मांगी तो बतया गया कि दिनेश गौड़ राजस्व विभाग में प्यून के पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा  दीपिका वर्मा एंव सागर कुशवाह से सम्पत्तिकर खाता खुलवाने के नाम पर भी पैसे की धोखाधड़ी की गई थी जिस पर अभिलाष मिश्रा,अपर आयुक्त राजस्व नगरपालिका निगम, इन्दौर मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक-795 27.02.24 के माध्यम से अनावेदक को निलंबित किया गया है। पुलिस ने धारा 420, 406, 465, 468 के तहत दिनेश गौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है।