दो लोगों के नग्न शव मिले, हत्या की आशंका दोनों के शरीर पर चोट के भी निशान

 

दो लोगों के नग्न शव मिले, हत्या की आशंका 

दोनों के शरीर पर चोट के भी निशान 


इंदौर। शुक्रवार को तेजाजी नगर इलाके में दो लोगों के नग्न शव मिलने से सनसनी फेल गई, लोगों ने शवों को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों के शरीर पर मारपीट से चोटों के निशान हैं, जिससे शंका है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शवों के पीएम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। 

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित नेमावर ब्रिज के नीचे स्थित खेत में दो लोगों के शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही डीसीपी विनोद कुमार मीना, एसीपी आशीष पटेल  तेजाजी नगर टीआई और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां देखा तो दोनों के शव नग्न अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों की शरीर पर ही चोंट के निशान थे। एक की उम्र लगभग 50 साल के उपर तो दूसरे की 30 से 35 की है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की पहचान शुरू की। 

काफी मशक्कत के बाद देर रात एक मृतक की पहचान ओम करोले निवासी मंडलेश्वर खरगोन के रूप में हुई। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि कम उम्र के युवक युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। खेत में शव पड़े होने की सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम और डाग  स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। डाग  स्क्वाड़ ने जब आसपास छानबीन की तो दीवार के पीछे मृतकों की कपड़े मिले उन्हें भी जांच के लिए भेजा गया है।  मृतक ओम करोले का शव जंहा पड़ा था उससे करीब 100 मीटर दूरी पर युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को शंका है कि शराब पीने या फिर किसी तत्कालिक विवाद में दोनों की हत्या की गई है।