बच्चे की हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म
वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे
रुपए
इंदौर। एमआईजी इलाके में एक आरोपी शादीशुदा महिला से दुधमुंहे बच्चे की जान लेने के नाम पर रेप करता रहा। पीडि़ता का आरोप है कि वह अपने साथ चाकू लाता और कहता था कि इससे कई बकरे कुर्बान किए हैं। पीडि़ता के वीडियो और फोटो भी बनाए। इन्हें वायरल करने के नाम पर रुपए ऐंठता रहा।
पुलिस ने काशान पिता इरफान शेख निवासी श्रीनगर पर रेप ओर ब्लैकमेंलिग की धाराओं में केस दर्ज किया है। 30 साल की पीडि़ता ने बताया कि वह मॉडलिंग करती है। उसका दो साल का बेटा है। काशान पीडि़ता के पति का दोस्त है। अक्टूबर 2023 में उसने मॉडलिंग के एक प्रोजेक्ट के लिए किसी से मिलने के लिए पुष्पनगर स्थित घर पर मिलने बुलाया। जब पीडि़ता अपने दुधमुंहे बेटे के साथ मिलने पहुंची तो अंदर कोई नहीं था। पीडि़ता ने काशान से पूछा कि मिलने के लिये जो सर आए थे वह कहां है। तब काशान ने कहां कि कोई मिलने नहीं आया था, उसी ने बुलाया है।
इसके बाद काशान ने जल्दी से गेट लगा दिया। बिस्तर के यहां कुर्बानी देने का छुरा रखा था। उसे निकाला और मेरे बेटे के गले पर रख दिया। कहा कि बेटे को बचाना है तो जैसा कहूं वैसा करो। मैंने कई बकरों की कुर्बानी दी है। इसी छुरे से तेरे बेटे का गला भी काट सकता हूं। इससे डरकर वह जैसा कहता गया, करती गई। इस दौरान उसने मोबाइल से कुछ वीडियो और फोटो बनाए और कहा कि यह सब मेरे पास रहेंगे। अगर किसी को बात बताई तो यह वायरल भी होंगे और बेटे की जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ेगा।
इसके बाद पीडि़ता को काशान ब्लैकमेल करता रहा ओर संबंध बनाता रहा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने काशान ने कई बार कहा कि वह इस्लाम कबूल कर ले। पति से अलग हो जाए। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रुपए भी वसूले। 10 दिन पहले उसने मारपीट कर फिर से रेप किया। पीडि़ता ने बताया कि उसके मोबाइल में अन्य लड़कियों के भी इसी तरह के फोटो और वीडियो हैं। परेशान होकर उसने यह जानकारी अपने पति और हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत को दी। इसके बाद सभी के साथ थाने आई और काशान के खिलाफ केस दर्ज कराया।