*रणजीत हनुमान में भगदड़ से नहीं साइलैंट अटैक से हुई थी श्रद्धालु की मृत्यु*

 *रणजीत हनुमान में भगदड़ से नहीं साइलैंट अटैक से हुई थी श्रद्धालु की मृत्यु*



इंदौर एक मई 


*जिला प्रशासन ने उन ख़बरों का का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि रणजीत हनुमान में भगदड़ और धक्का मुक्की से एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई थी।   श्रद्धालु की मृत्यु साइलैंट अटैक से हुई है*।  

      गत रात्रि  रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर पर भंडारे का आयोजन किया गया था । भंडारा 5:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 2:00 बजे तक अनवरत चला । भंडारे में अत्यधिक जनसैलाब  था ।भंडारे में लगभग 40 हज़ार से 50 हज़ार  श्रद्धालु  आए थे। भंडारे की लाइन में लगे विजय पिता सुंदरलाल प्रजापत उम्र 48 वर्ष वजन120 किलो निवासी 142/3 गोविंद कॉलोनी मल्हारगंज इंदौर मोबाइल 9039319104 रात्रि करीबन 11.15 बजे लाइन से कैंपस में आने के बाद चक्कर खाकर गिर गये*। उन्हें पुलिस बल व कार्यकर्ताओं की सहायता से समीप में स्थित यूनिक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे साइलेंट अटैक आने के कारण मृत घोषित किया ।

 कुछ लोगों द्वारा भगदड़ जैसी खबर चलाई जा रही है जबकि घटना जहाँ हुई वहाँ भगदड़ जैसा कुछ नही हुआ। थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री संजू कामले भी वही नजदीक थे, सीसीटीवी भी CCTV रेकॉर्डिंग में भी भगदड़ जैसा कुछ नही है*