🛑*आज 12/05/24* *आइडियल क्योर होम्योपैथी association इंदौर (म.प्र) तत्वाधान में नि शुल्क स्वास्थ शिविर व दवाई वितरित श्री कृष्णा गौशाला अग्रसेन धाम फूटी कोठी इंदौर में विगत 1 वर्ष से प्रति रविवार सुबह 8 से 10 बजे तक यह शिविर लगाया जा रहा है ।।*
*इस शिविर में 42 मरीजो ने लाभ लिया*
*साथ ही लोकतंत्र के महापर्व पर हम सभी भागीदारी बने*
*सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो* इसी नारे के साथ सभी मरीजो को मतदान जरूर करने की अपील की
उपस्थित चिकित्सकगण
*डॉ बालाराम गुप्ता (जिला संयोजक भा.ज.पा चिकित्सा प्रकोष्ट इंदौर ग्रामीण, प्रदेश अध्यक्ष आडियल होम्योपैथीक essosition इंदौर म.प्र.।*
*डॉ नीलेश माहेश्वरी
डॉ सुरेश चतुर्वेदी
डॉ गजेन्द्र व्यास
डॉ मोहन कुमावत
डॉ महेश चौधरी
मेडिसिन विभाग से नीलेश जी व प्रशांत जी गुप्ता ।