नाबालिग की हत्या से आक्रोश....गुस्साए परिजन व लोगों ने शव रखकर किया चक्काजाम, घेरा थाना


नाबालिग की हत्या से आक्रोश .....गुस्साए परिजन व लोगों ने शव रखकर किया चक्काजाम, घेरा थाना।

इदौर। शहर के बाणगंगा इलाके में नाबालिग की हत्या से उपजे आक्रोश के बाद उसकी शवयात्रा के उसके परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया और शव रखकर चक्काजाम करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। किसी तरह पुलिस ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वे माने और घेराव खत्म किया।

जानकारी के अनुसार बाणगंगा में चाकूबाजी की वारदात में घायल हुए नाबालिग अजय ने सोमवार को दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक गोविंद नगर के खारच्चा में 17 साल के नाबालिग अजय पर परवेज सहित दो नाबालिगों ने चाकुओं से हमला कर दिया था।

इस हमले में अजय बुरी तरह घायल हो गया था। उसका उपचार आठ दिन से निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अजय का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में अजय की शव यात्रा के दौरान परिजन और रहवासी इकट्ठा हुए।

आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर थाने के घेराव भी कियौ। हालांकि टीआई लोकेन्द्र भदौरिया सहित थाने का स्टाफ इस मामले में को लेकर चिंता जाहिर कर रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी परेशान हुई थी।

नए टीआई के आने के बाद तीन हत्या, अनेक जानलेवा हमले

टी


आई लोकेन्द्र भदौरिया के थाने का चार्ज लेने के दिन ही रात में रेस्टोरेंट संचालक शंकर की हत्या हो गई थी। आरोपियों ने वसूली के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही यहां भागीरथपुरा में संजय नाम के दिव्यांग को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक हत्या के प्रयास के गंभीर मामले इलाके में हो गए। जिसमें से आठ दिन बाद एक नाबालिग ने दम तोड़ दिया।