किराए का रूम लेकर चला रहे थे आईपीएल का सट्टा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, मोबाइल और अन्य गैजेट्स जब्त

 किराए का रूम लेकर चला रहे थे आईपीएल का सट्टा 

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, मोबाइल और अन्य गैजेट्स जब्त


इंदौर। लसूडिय़ा में पुलिस ने रविवार रात कार्रवाई करते हुए आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। आरोपियों से मोबाइल और अन्य गैजेट्स जब्त हुए हैं। आरोपी किराए का रूम लेकर यहां पर सट्टा संचालित कर रहे थे। 

टीआई तारेश सोनी की टीम ने महालक्ष्मी नगर के मां शारदा लिविंग होम्स में कार्रवाई करते हुए शक्ति पिता महेश धाकड़, पंकज उर्फ प्रिंयाश पिता ग्यारसीलाल शिवहरे, हेमंत पिता दिलीप तिवारी, अंबे पिता तारासिंह धाकड़ और वीरेन्द्र पिता तारासिंह राजपूत को पकड़ा है। आरोपी गुजरात टाईटन्स और लखनऊ सुपर जांइट्स की टीम के बीच कस्टमर से बुकिंग ले रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल और अन्य गैजेट्स भी जब्त हुए हैं। आरोपी फर्जी सिम से यहां काम कर रहे थे।

टीआई के मुताबकि पकड़ाए आरोपी शिवपुरी ओर नरसिंहपुर के रहने वाले है। आरोपी यहां किराये से रूम लेकर सट्?टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से एलईडी,लाखो का हिसाब किताब ओर फर्जी सिम मिली है। उन पर धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने वन एक्सनेट लिंक नाम की बेवसाइड पर सबको आईडी देते थे। इसी पर ही वह सट्टे की बुकिंग करते थे। वही ऑनलाइन रूपये का ट्राजेक्शन करते थे। हालाकि पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो उनकी लिंक क्रेश हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में सायबर की टीम की मदद लेगी।