निगम इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला, पिस्टल तान धमकाया

 


निगम इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला, पिस्टल तान धमकाया 

पानी के छिंटों ने कराया बवाल

इंदौर। नगर निगम के इंजीनियर और लाइनमैन पर दो लोगों ने हमला करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान इंजीनियर पर पिस्टल तान दी गई और जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि पानी के छिंटे उडऩे की बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी खजराना थाने पर जमा हो गए। दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री पंकज दहायत और लाइन मैन कैलाशपुरी में निरीक्षण पर थे। नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया। इसी दौरान महिलाओं की तरफ पानी के छींटे उड़ गए। इससे परिवार बहस करने लगा। परिवार के दो युवकों ने इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला कर दिया। पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। झूमाझटकी में कपड़े भी फटने की बात सामने आई।

खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव के अनुसार मामले में फरियादी पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में आरोपी रितेश और रितिक नामक युवकों पर केस दर्ज किया है। निगम की टीम कैलाशपुरी में पानी की लाइन चेक करने गई थी। वहां लाइन के पास ही इलाके की कुछ महिलाएं काम कर रही थीं। लाइन चेक करते समय पानी के छींटे उड़ गए। इससे कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई।

फरियादी का कहना है कि मामूली बात पर आरोपी रितेश ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की कोशिश की। आरोपी रितेश व साथी रितिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है।