... ताकि कायम रहे बदमाशों में पुलिस का खौफ
पुलिसकर्मियों को पीटने वालों का निकाला जुलूस
चौराहे पर पटक-पटककर मारूंगा-बोले टीआई
इंदौर । एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस बार कार टकराने के विवाद में पुलिसकर्मियों की पिटाई हो गई। बुधवार की रात हुई इस घटना को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद एक ही सवाल उठ रहा था कि क्या गुंडे-बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है या फिर पुलिस सख्त कार्रवाई ही नहीं करती है, जिससे उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अधिकारियों के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ा और उनका उसी इलाके में जुलूस निकाल दिया, ताकि बदमाशों में पुलिस का खौफ कायम रहे और उन्हें यह पता चल सके कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों का अंजाम क्या होता है।
भंवरकुआ थाने के सिपाही कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि रात में वह पलासिया क्षेत्र में सिपाही राजेश उपाध्याय, कुलदीप कुमार के साथ वारंट तामील कराने पहुंचे थे। जब वह वापस थाने जा रहे थे तो एक अन्य दूसरी कार से उनकी कार को टक्कर लग गई। इसके बाद कार में सवार युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। हमने उनकी कार की चाबी निकाली तो वह मारपीट करने लगे। इस पर हमने पलासिया थाने पर सूचना दी तो बीट के जवान मदन और वैभव वहां पहुंचे। आरोपी युवकों ने वैभव की पिटाई कर दी।
इस दौरान वह अपने मोबाइल से आरोपियों का वीडियो बना रहे थे तो एक आरोपी ने उनका मोबाइल भी छीन कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हमने थाने पर जाकर केस दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गुरुवार को टीआई ने आरोपी युवकों को पकडऩे के बाद उनका उसी जगह पर जुलूस निकाला। आरोपियों में रामसिंह परिया निवासी बड़ी ग्वालटोली, लोकेश पारिया, लक्की व अन्य साथी शामिल थे।
चौराहे पर पटक-पटककर मारूंगा-बोले टीआई
टीआई ने क्षेत्र के सभी लोगों के सामने युवकों को चेताते हुए कहा कि फिर ऐसा किया तो यहीं चौराहे पर पटक-पटक कर मारूंगा। इसके बाद युवकों को वापस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। टीआई मनीष मिश्रा दोपहर में फिर से आरोपियों को लेकर बड़ी ग्वाल टोली इलाके में पहुंचे। यहां सभी आरोपी युवकों को इलाके में पैदल घुमाया और पुलिस से ना उलझने की हिदायत दी। इसके बाद टीआई स्टाफ के साथ उन्हें पुलिस जीप से थाने ले आए और आगे की कार्रवाई की।