इंदौर के 52 बीघा लिंबोदी स्थित वल्लभ हेरिटेज बिल्डिंग में रहवासियों से 1.5 लाख लेने के बावजूद भी बिल्डर आधे रहवासियों को पार्किंग नही दी है तथा ड्रेनेज के जो सेफ्टी टैंक बने हे उनमें मेंन लाइन नही डाली है जिससे 16 बंगलो के रहवासियों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा हे जब बिल्डर ने रहवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो आज 14/04/2024 को 16 बंगलो और वल्लभ हेरिटेज के रहवासियों ने तेजाजी नगर थाने जा कर बिल्डर दीपक उन बबनानी और हरपाल सचदेवा के खिलाफ आवेदन दे कर उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया ही।
।