महा शिवरात्रि पर्व, मनकामनेश्वर कांटा फोड़ महादेव मंदिर इंदौर।
महाशिरात्रि के पावन पर्व पर इंदौर के मंदिरों और शिवालयों में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। जहां इसी क्रम में इंदौर के अग्रसेन चौराहा स्थित प्राचीन मंदिर श्री मनकामेश्वर कांटा फोड़ महादेव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आज पहुंच रहें हैं। मंदिर को आकर्षक रूप से कुटिया की तरह सजाया गया हैं। हमारे संवाददाता ने मंदिर स्थित समिति के लोगों और भक्तों से चर्चा की ओर जाना कि किस तरह आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा