*लीगल अंबिट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने जयपाल सिंह खींची*
*राष्ट्रीय कार्यालय हैदराबाद से हुई नियुक्ति*श्री जयपाल सिंह खींची ग्राम टोडी जागीर सुठालिया जिला राजगढ़ की योग्यता कार्यानुभव व कानून के प्रति सजग एवं समाजसेवा के प्रति निष्ठाभाव को देखते हुए लीगल अम्बिट फाउंडेशन के लीगल हेड मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाते हैं*
*सरदार श्री तारासिंह की अनुशंसा एवं फाउंडर के सीईओ श्री महावीर पारीक साहब की विशेष सहमति ओर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रावधनबीर सिंह की विशेष अनुशंसा पर आपको प्रदेशाध्यक्ष (जनरल विंग लीगल अंबिट) मध्यप्रदेश के रूप में मनोनीत किया जाता है उम्मीद है आप लीगल अम्बिट के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण कार्यों पर कार्य करते हुए लीगल अम्बिट का नाम मध्य प्रदेश मैं गोरावान्वित करेंगे और संगठन को अधिक से अधिक लीगल अंबिट फाउंडेशन में सदस्यों को जोड़ने का कार्य करेंगे*
*लीगल अम्बिट का मुख्य कार्यालय हैदराबाद में हैं और लीगल अंबिट का मुख्य उद्देश सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व पंचायतीराज अधिनियम 1994 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के प्रचार प्रसार एवं शासकीय कार्यों में हो रहे भर्ष्टाचार पर रोकथाम के लिए कार्य करता है लीगल अम्बिट में आपका स्वागत है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है*
*
लीगल अम्बिट राष्ट्रीयकार्यालय हैदराबाद*