जनसुनवाई में शराब की बॉटल लेकर शराब दुकानों की शिकायत

 ****प्रेस नोट****


जनसुनवाई में शराब की बॉटल लेकर शराब दुकानों की शिकायत








बुरहानपुर । मंगलवार को जनसुनवाई में शराब दुकानों की शिकायत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ठा प्रियांक सिंह ने बताया की शहर के शराब ठेकेदार मनमानी करते हुए एम एस पी से लगभग आधे रेट पर अंग्रेजी शराब की बॉटल बेच रहे हैं।

शराब दुकान पर बिल भी नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते पूरे जिले मे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद भी आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।


ठा प्रियांक सिंह ने कहा हमारे द्वारा अनेकों बार शिकायत की गई, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई आबकारी विभाग ने नहीं की। आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं ना ही उनके दफ्तर में मिलते हैं। 

दिल्ली की तर्ज पर बुरहानपुर जिले में भी शराब घोटाला हो सकता है आबकारी विभाग इस पर अगर कार्रवाई करें तो जल्दी बड़ा खुलासा होगा।


राज्य शासन द्वारा अहाते बंद होने की घोषणा के बाद भी अनेकों स्थानों पर गैरकानूनी रूप से अहाता चल रहा है।

जिसका स्टिंग करने के पश्चात आबकारी विभाग को भी सूचित किया जा चुका है। दुकान संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि अपना मार्जिन कम करके सस्ती शराब बेचकर पूरे जिले में गली मोहल्ला हाईवे से लगे होटल ढाबों पर शराब बिक्री की जा रही है।


क्या है आबकारी नियम:

आपकारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी शराब बोतल को शराब की दुकान से ना तो एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) से अधिक बेची जा सकती है ना ही एमएसपी (मिनिमम सेल्स प्राइस) से कम बेची जा सकती है।