इंदौर ने बढ़ाये शहीदों तथा अन्य जरूरतमंद सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए हाथ

 *इंदौर ने बढ़ाये शहीदों तथा अन्य जरूरतमंद



सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए हाथ
*

----

*दो दानदाताओं ने दी लाखों की मदद*

इंदौर 21 मार्च 2023

इंदौर जिले में शहीदों तथा अन्य जरूरतमंद सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए दानदाता स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। आज जिले के दो दानदाताओं ने छ: लाख रूपऐ की सहयोग राशि दान की है। इनमें से श्रीमती शीला बालकृष्ण देशमुख ने 05 लाख रुपये तथा श्रीमती किरण अवस्थी ने एक लाख रुपये की राशि शस्त्र सेना इण्डा दिवस कोष में दान स्वरूप सैनिक कल्याण अधिकारी इंदौर को भेट की। 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करतार सिंह सिरोही (सेवानिवृत्त) ने बताया कि शस्त्र सेना इण्डा दिवस कोष में दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि देने का सिलसिला लगातार जारी है। गत 7 दिसम्बर 2022 से लेकर अब तक लगभग 11 लाख रूपऐ की सहयोग राशि शस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में जमा हो चुकी है। जिले में स्वेच्छा से दानदाता दान के लिए आगे आ रहे हैं। जिला सैनिक  कल्याण अधिकारी कर्नल सिरोही ने दानदाताओं श्रीमती शीला बालकृष्ण देशमुख तथा श्रीमती किरण अवस्थी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उक्त दानदाता अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणा बने हैं। 

उन्होंने बताया कि शस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष राज्यपाल द्वारा संचालित किया जाता है तथा मध्यप्रदेश सरकार के नियम के अनुसार जरूरतमन्द शहीदों के परिवार, ऐसे पूर्व सैनिक जिन्होंने सेवा के दौरान अपने अंग खो दिए हो अथवा पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु बनाया गया है। इस कोष में एक लाख या उससे अधिक अनुदान देने वाले महानुभाव को राज्यपाल जी राजभवन में बुलाकर स्वयं सम्मानित करते हैं।