*इंदौर जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन*
---
*वितरण के लिए जिले को हुआ आवंटन प्राप्त*
इंदौर 18 जनवरी, 2023
इंदौर जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों को अब निशुल्क राशन दिया जाएगा। राशन वितरण के लिए जिले को गेहूं, चावल सहित शक्कर और नमक का आवंटन प्राप्त हो गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल मारू ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह जनवरी 2023 के लिये गेहूं 2728.854 मैट्रिक टन, चावल / फोर्टिफाईड चावल 5613.090 मैट्रिक टन (नियमित + अतिरिक्त), शक्कर 19.214 मैट्रिक टन, नमक 282.051 मैट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है। जारी आवंटन में अन्त्योदय अन्न योजना के प्रति परिवार को खाद्यान्न 35 किलो तथा प्राथमिकता परिवारों के प्रति सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न निशुल्क मिलेगा। साथ ही रियायती दर पर सभी पात्र परिवारों को एक किलो नमक प्रति परिवार तथा अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को एक किलो शक्कर प्रति परिवार की पात्रता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।