आईडल क्योर होम्योपैथिक एसो. समिति द्वारा
निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर... डॉक्टर बालाराम गुप्ता
इन्दौर।
निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर
फुटी कोठी गोशाला में आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत 20 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। इसके अलावा शुगर जाँच
,ब्लड प्रेशर के अलावा समस्त पेथोलेजी जाँच भी निशुल्क रखी गई है सबसे महत्वपूर्ण बात शिविर की यह है कि इसमें होम्योपेथीक, आर्युवैदिक का समावेश डॉ. बालाराम गुप्ता के संयोजन में आइडियल क्योर होम्योपेथिक एसोसिएशन समिति इन्दौर (म.प्र.) किया गया कार्यक्रम में फूटी कोठी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में बीमार गायों के इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टर महेंद्रनगर को बुलाया गया था जिन्होंने गायों का उपचार किया शिविर में डां राजेन्द्र शर्मा (भार्गव), महापौर पुष्य मित्र भागर्व, डां. सर्वमित्र भार्गव, डॉ श्रद्धा बियाणी डॉ तृप्ति भार्गव डॉ किशोर चाँदकी डॉ महेंद्र सिंह चौहान डां महेश भाटिया, कमलेश पाटिल , डां. अजय गुप्ता, डां. प्रियंका गुप्ता
डॉ मोहन कुमावत भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा भी उपस्थित थे नी शुल्क स्वस्थ शिविर में 585 लोगो ने लाभ लिया समिति द्वारा प्रति रविवार नि शुल्क होम्योपैथी इलाज व दवाई वितरित की जाएगी समय सुबह 8 से 10