इंदौर में 30 जनवरी से प्रारंभ होगा खेलों का महा-कुंभ* ---- *खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जारी*

 *इंदौर में 30 जनवरी से प्रारंभ होगा खेलों का महा-कुंभ*

----

*खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जारी*


-----

*कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुयी समीक्षा बैठक*

इंदौर 18 जनवरी, 2023

इंदौर में 30 जनवरी से खेलों का महा-कुंभ प्रारंभ होगा। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी है। इन्हीं तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। इस अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री रोहित खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में  आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, भोजन, परिवहन, आवास आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा, श्री अभय बेडेकर, श्री राजेश राठौर, जिला खेल अधिकारी सुश्री रीना चौहान सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने  कहा कि इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन की तैयारी भी पूरी गरिमा के साथ की जा रही है। यह प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों के आगमन के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड और एयरपोर्ट पर इंदौर की परंपरा के अनुरूप स्वागत करें। उन्हें वेलकम ड्रिंक दें। उनकी सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए जाए। सभी आवास स्थलों एवं आयोजन स्थलों पर सभी मूलभूत  व्यववस्थाएं हो। भोजन भी पूर्ण गुणवत्ता का मिले। उन्होंने बताया कि हर टीम के साथ इंदौर प्रशासन द्वारा एक-एक फिजियो थेरेपिस्ट की व्यवस्था की जायेगी। सभी आयोजन स्थलों और आवास स्थलों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी रहेगी। खिलाड़ियों तथा उनके साथ आने वाले ऑफिशियल तथा कोच आदि के लिए बेहतर परिवहन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्देश दिये गये कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे की किसी को भी कोई समस्या नहीं हो। इंदौर की गौरवशाली परंपरा हमेशा कायम रहना चाहिए। 

बैठक में फिट इंडिया कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री रोहित खन्ना ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से इंदौर में सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न होगा।

*स्कूलों और खेल संगठनों द्वारा भी आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिताएं*

इस बैठक से पहले विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने की। बैठक में तय किया गया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के वातावरण निर्माण के लिए 30 जनवरी से पहले विभिन्न स्कूलों और खेल संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर से भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही तय किया गया कि होलकर स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट मैच के दौरान भी खेलो इंडिया कार्यक्रम की ब्राडिंग की जाए।