*भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह पर कालिख पोतने,शासकीय कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम कर तत्काल कार्रवाई की जाए - सुमित मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा*
इंदौर। ईडी के कार्यालय में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ पर कालिख पोतकर युवा कांग्रेसियों ने फिर से अपने देशविरोधी चरित्र का परिचय दिया है. भारत के सम्मान, स्वाभिमान और अस्मिता के प्रतीक चिन्ह पर कालिख पोतने वाले रमीज खान के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जा चाहिए। ये बात भाजपा उपाध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आज जारी एक बयान में कही।
सुमित मिश्रा ने कहा कि हजारों करोड़ की हेराफरी के मामले में ईडी उन कानूनों के तहत सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है जिन्हें सोनिया के लाडले नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बनाया था. उन पर आज सुप्रीम कोर्ट भी अपनी मुहर लगा चुकी है. कांग्रेसियों को ये समझ में आ जाना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति देश के क़ानून और संविधान के ऊपर नहीं है.
श्री मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से कांग्रेसी रमीज खान के खिलाफ राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान करने ,शासकीय कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने मुंह पर लगी भ्रष्टाचार की कालिख पोतने के लिए देश के सम्मान के स्तंभों पर कालिख पोतने की अनुमति नहीं दी जा सकती।