तराना-उज्जैन
अर्पित बोड़ाना
गुरु पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष में नाना महाराज एवं साईं की शोभा यात्रा निकाली
यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार
तराना- साईं चिंतन मंच तराना के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष में तराना नगर के नाना महाराज गुरु मन्दिर प्रांगण से सद्गुरु नाना महाराज एवं शिर्डी साईं की पालकी निकाली गई शोभा यात्रा हॉस्पिटल रोड बस स्टैंड भैरू महाराज चौराहा उतारा चौराहा नयापुरा हप पेट्रोल पंप हॉट मैदान चूड़ी बाजार होते हुए पुनः नाना महाराज गुरु मंदिर पहुंची यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया गुरु मंदिर में शोभा यात्रा पहुंचने के पश्चात गुरु पूजन किया गया साई चिंतन मंच के प्रमुख पंडित पंकज दूबे ने जानकारी देते बताया गया कि साईं चिंतन मंच विगत 15 वर्ष से साईं पालकी निकाल रहा है इस वार 16 वे वर्ष के आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अथिति प.शंकरलाल जी उपाध्याय नानं महाराज गुरु मंदिर सेवा न्यास अध्यक्ष संजय तरानेकर इंदौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथि के द्वारा तिलावद बड़ी के दो सैनिक रंजीत सिंह चौहान अरविंद सिंह चौहान का साल श्री फल भेंट कर संम्मान किया गया
कार्यक्रम में
नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद दीक्षित द्वारा सुंदरकांड की योग वेदांत व्याख्या पर रचित यथार्थ पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे तराना नगर सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे