प्रती वर्षानुसार इस बार भी महावीर जन्म उत्सव मनाया निकली भव्य शोभायात्रा
झाबुआ ( थांदला) स्टिंग नेशन। माणक लाल जैन। प्रती वर्षानुसार इस बार भी महावीर जन्म उत्सव मनाया निकली भव्य शोभायात्रा
जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2621वा जन्म उत्सव मनाया थांदला में समग्र जैन समाज भगवान महावीर स्वामी की पालकी लेकर शोभायात्रा मे शामिल हुए सुबह की नवकारसी के पश्चात सुबह महावीर स्वामी की पालकी आजाद चौक से शुरू होकर गवली मोहल्ला से छोटे श्रवेतामबर व दिगम्बर मंदिर पहुची जहा समाज के वरिष्ठ बाबू लाल जी भीमावत जी ने महावीर स्वामी की स्तूति प्रस्तुत की इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष दिगम्बर जैन संघ अध्यक्ष अरूण कोठारी ,श्रवेतामबर स्थानक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ,मंदिर मार्गी जैन अध्यक्ष कमलेश दायजी, तेरा पंथ जैन अध्यक्ष अरविंद जैन, भी उपस्थित थे शोभायात्रा छोटे जैन मंदिर सोनी गली साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गांधी चौक भंसाली चौराहे होकर दीपमालीका पहुचा जहा नॄसीह भक्त मंडल ने समाजीक समरसता का प्रतीक नॄरसिह देव व ॠषभदेव मंदिर पर नॄरसीह भक्त मंडल के लक्ष्मण राठोर गगनेश उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय युवा नेता संजय भाभर ने महावीर स्वामी की पालकी शोभायात्रा का स्वागत किया पीपली चोराहे से महावीर भवन पर विराजमान धर्म सभा में गुणानुवाद सभा हुई जहां तत्वज्ञ पूजय श्री धर्मेन्द्र मुनि मंडल 5 व साध्वी माताजी पूजया श्री निखील शीला जी साध्वी 4के साथ विराजमान थे महावीर भवन मे महावीर जन्म उत्सव पर प्रवचन दिए थांदला नगर के लिए सौभाग्य की बात हे की धर्म नगरी मे आज आचार्य भगवंत उमेश मुनि जी का दिक्षा दिवस भी हे शोभायात्रा में बच्चे सभी स्वधर्मी भाई बहनों ने त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की के नारे लगाए महावीर जन्म उत्सव पर पुरुष सफेद कपड़े में ओर महीलाओं ने केशरिया साड़ी पहन रखी थी शाम को सभी समाज का भोजन अलकेश लोढा परीवार की ओर से थी