*गोविंद बगड़ावत संवाददाता स्टिंग नैशन :-* आगर जिले के पांच पुलिया क्षेत्र सुसनेर निवासी लगभग छः वर्षीय मासूम बालिका के साथ लगभग 20 वर्षीय ग्राम नांदना निवासी आरोपी रामगोपाल पिता नग्गा मेघवाल द्वारा कपड़े कि दुकान मे अकेली बैठी देख दरिंदे ने किया बलात्कार बालीका द्वारा शोर मचाने पर भागे आरोपी को जन सहयोग से पुलिस द्वारा हिरासत में ले पाक्सो ऐक्ट (प्रोटेक्शन ओफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्शुअल अफैयंसेज ऐक्ट) के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल आरोपी के मकान पर मामा का चला बुल्डोजर तोड़ा मकान,आरोपी कि मां ने आरोपी को विक्षीत बताया सूत्रों के अनुसार बिती मार्च 30-31 कि दरमियानी आधी रात भी उक्त आरोपी ग्राम नांदना मे हि किसी घर में बदनीयती से घुसा था जहां आरोपी कि जमकर पिटाई हुई थी, आक्रोशित भिड़ को ढाल बना असामाजिक तत्वों ने बस के फोड़े कांच यात्री को आई चोंट पुलिस कि तत्परता से स्थिती काबु मे वर्ना हो जाती बड़ी घटना समय रहते जिले के आला अधिकारी भी मोके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन कि तुरंत कार्यवाही क़ाबिले तारिफ पुलिस अधीक्षक द्वारा मिला दस हजार का पुरस्कार , वर्ना 2014 जैसी बड़ी घटना कि पुनरावर्ती हो सकती थी दुसरी और प्रशासन द्वारा नगर मे घुम रहे विक्षित अर्धविक्षितों पर भी नकेल कसना होगी जिससे कि भविष्य में आज जैसी घटनाओं कि पुनरावर्ती ना हो।
6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दरिंदगी