झाबुआ/थांदला स्टिंग नेशन माणक लाल जैन *पुण्यसम्राट गुरुदेव श्री के शिष्य रत्नों का 3 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश राज्य में प्रवेश*
सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के प्रशिष्य *पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा 11 का 3 अप्रैल रविवार को मध्यप्रदेश राज्य में प्रवेश होगा,* गच्छाधिपति श्री आदि ठाणा मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित जयन्तसेन म्युझियम में नवपद ओली आराधना सहित मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रम में निश्रा प्रदान करने गुजरात राजस्थान में आयोजित कार्यक्रमों में निश्रा प्रदान कर पधार रहे हैं, *गच्छाधिपति श्री के पदार्पण के साथ गुजरात राज्य के पाटण नगर में 1272 से भी अधिक दिनों तक धार्मिक अध्ययन हेतु बिराजमान मुनिराज श्री चारित्ररत्नविजय जी महाराज एवं मुनिराज श्री निपुणरत्नविजयजी महाराज आदि ठाणा लंबे समय के अंतराल बाद मध्यप्रदेश पधार रहे हैं,* पुण्य सम्राट गुरुदेव श्री के शिष्यरत्नो के पदार्पण को लेकर मध्यप्रदेश के गुरु भक्तों में उत्साह उमंग का वातावरण निर्मित हुआ है, *कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश प्रांत के त्रिस्तुतिक संघ एवं श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की ओर से 3 अप्रैल रविवार को मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित झाबुआ जिले के थांदला नगर मे प्रवेश का आयोजन किया गया है,* कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यप्रदेश के सभी नगर के त्रिस्तुतिक संघ एवं परिषद की सभी शाखाओं के साथ परिषद परिवार के तरुण/महिला/बालिका परिषद की सभी शाखाओं एवं राजकीय सामाजिक अग्रणी ओर हजारों गुरु भक्तों उपस्थित रहेंगे, *मध्यप्रदेश प्रवेश पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन एवं धर्मसभा ओर साधर्मिक भक्ति के लिए विशाल मंडप का निर्माण किया गया है*