झाबुआ (थांदला) स्टिंग नेशन। माणक लाल जैन थांदला में सितला सप्तमी का त्योहार प्रतिवरषानुसार इस बार भी श्रृद्धा से धुमधाम से मनाया। प्रजापति समाज ने एस डी एम ओर थाना प्रभारी नगर परिषद को आवेदन देकर आंनद व शांति पूर्व सीतला सप्तमी मनाने हेतु
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था हेतु आवेदन दिया साथ ही नगर के आने जाने वाले रास्ते पर लाईट की भी व्यवस्था रखी हर आने वाले श्रद्धालुओं माता बहनों को पुजा करने हेतु बेरेटीक ओर लाईन से आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था रखी मंदिर में पेकेट में पेकिंग करके श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित किया ओर ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई प्रजापति समाज के अध्यक्ष केलाश प्रजापत ओर उपाध्यक्ष योगेश प्रजापत ने ओर युवाओं की टिम ने अच्छी व्यवस्था रखी इस बावद मोहन प्रजापत ने बताया की हमारे समाज द्वारा प्रतिवरषानुसार सभी माता बहनों श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो ऐसा ध्यान रखा जाता हे आज 12 बजे लगभग-लगभग सीतला माता की महाआरती हुई इस अवसर पर लक्ष्मी बेंड ने शानदार माता की भक्ति के गीत गाए शाम को माता जी का नगर में शोभायात्रा निकलेंगी इस अवसर पर समाजसेवी सीमा शाहजी ने नारी शक्ति और माता जी के पूजन का पोराणीक महत्व बताया ओर कहा की बचपन से बच्चों को महामारी से बचाव हेतु माता के दरबार में ला कर पांव पढ़ाया जाता हे ओर आजीवन स्वस्थ रहे ऐसी मंगल कामना की जाती हे उन्होंने बताया की आज ठंडा भोजन माता रानी की प्रसादी होता हे जीससे जीवन में शांति और शीतलता बनी रहती हे 1 बाइट मोहन प्रजापत 2 बाइट समाजसेवी सीमा शाहजी