भाजपा के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने आज किन्नरों के साथ द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखी।



*किन्नरों के साथ श्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने देखी कश्मीर फाइल्स -कहा समाज के हर वर्ग को देखना चाहिए ये फ़िल्म*


*फ़िल्म देखकर किन्नरों ने कहा देश के इतिहास से ये सच छुपाया गया*


इन्दौर 

भाजपा के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने आज किन्नरों के साथ द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखी।











 फ़िल्म देखने के बाद किन्नर भी हैरान रह गए। उन्होंने फिल्म के विशेष शो के लिए कैलाश जी और रमेश जी का आभार माना और कहा कि यदि हम लोग ये फ़िल्म नहीं देखते तो भारत के इतिहास के काले सच से कभी रूबरू नहीं हो पाते। 



शो के बाद कैलाश जी ने कहा कि ये फ़िल्म समाज के हर वर्ग, हर तबके,  हर जाति, समाज और धर्म के लोगों को देखना चाहिए। किन्नर समाज तक कश्मीर का सच पहुंचे इसलिए हमने ये शो आयोजित करवाया था।