भव्य मंगल प्रवेश की मीटिंग गच्छाधिपति श्री का थांदला मंगल प्रवेश को लेकर महिला परिषद पदाधिकारी की बैठक

 झाबुआ (थांदला) स्टिंग नेशन।     माणक लाल जैन                           


  भव्य मंगल प्रवेश की मीटिंग

गच्छाधिपति श्री का थांदला मंगल प्रवेश को लेकर महिला परिषद पदाधिकारी की बैठक


अनन्त अनन्त आस्था के केंद्र राष्ट्र सन्त पुण्य सम्राट श्री मद विजय जयंत सेन सूरीश्वर जी महाराजा के पट्टधर वर्तमान आचार्य श्री मित्यसेन सूरीश्वर जी आदि ठाणा का 3 अप्रेल 2022 को भारत के ह्रदय मध्यप्रदेश प्रान्त  मंगल प्रवेश थांदला नगर से होगा

आज थांदला में अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति आशा जी कटारिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  श्री मति राखी जी राका की उपस्थिति में आ ज 24  3   22 को पोषद भवन थांदला में बैठक रखी थी बैठक में श्री मति कटारिया ने बतायाकि भव्य मंगल प्रवेश के लिए सभी महिलाएं से निवेदन किया कि गुरूदेब का  प्रवेश भव्य व ऐतिहासिक बने अपने गुरुवर पुण्य सम्राट का मध्यप्रदेश का भव्य मंगल प्रवेश  थांदला से हुआ था । अभी महिला बड़े उत्साह से अपने गुरुभाव से इस आयोजन को सफल बनाये । श्री मति कटारिया ने कहा कि नगर की सभी महिला ड्रेस कोड में केशरिया कलर की साड़ी पहन कर आये व अपने नगर का बेनर लेकर साथ चले व सुंदर से सुंदर गवली बनाकर कार्यक्रम स्थल लेकर आये अत्यधिक सुंदर गवली बनाने वाली महिला की पुरुस्कृत भी किया जायेगा नगर की सभी महिला से निवेदन किया कि अधिक से अधिक की संख्या में पधार कर जिनशासनकी शोभा बढ़ाये व अपनी गुरु भक्ति में अभी व्रद्धि करे मीटिंग में नगर की सभी महिला में लता मेडम,शुशीला मुथा  निशा पिचा  नीता भण्डारी  इंदु छिपानी रेखा पींचा नीता लोढ़ा आभा पींचा पूर्णिमा पोरवाल  नम्रता कटारिया श्रीकांता लुनावत  प्रतिभा लोढ़ा  सारिका लुनावत किरण पोरवाल  प्रतीक्षा छिपानी समता छिपानी शिल्पा लुनावत प्रीति मोदी 

नेहा डूंगरवाल नेहा वागरेचा भावना फुलफगर चंदा शाह आदि उपस्थित थे