झाबुआ थांदला/ स्टिंग नेशन माणक लाल जैन। थांदला में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा नगर के अती प्राचीन मंदिरों में घोड़ा कुण्ड अंबीकेशवर महादेव मंदिर पर फरयाली खिचड़ी ओर ठंडाई की व्यवस्था रखीं गई (
हाटकेश्वर ) हरी हरेश्वर पंचलींगी मंदिर पर फरयाली ठंडाई की प्रसादी वितरित की काशी-विश्वनाथ महादेव मंदिर गणेश मंदिर नाग चन्द रेशवर महादेव सत्य वीर तेजाजी मंदिर पर ठडाई फरयाली खिचड़ी की प्रसादी वितरित हुई बावड़ी अष्ट हनुमान मंदिर ओर रामेश्वर महादेव मंदिर मनकामेश्वर महादेव अम्बे माता मंदिर ओर अधर शीला पद्मावती नदी के तट पर भी भक्तों का तांता लगा रहा नगर के ज्यादा मंदिरों पर दर्शनार्थीयो को फरयाली ठंडाई प्रसादी वितरित की गई आकषर्क तरीके से मंदिरों को लाईट से सजाया गया