स्वर कोकिला को सुरों से देंगे श्रद्धांजलि, कैलाश जी और मंत्री विश्वास विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे

 *स्वर कोकिला को सुरों से देंगे श्रद्धांजलि, कैलाश जी और मंत्री विश्वास विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे


*



इन्दौर 

स्वर कोकिला, इंदौर की बेटी भारत रत्न लता जी को इंदौर के सुर साधक अपने स्वरों के माध्यम से श्रद्धांजलि देंगे। बुधवार की शाम 7 बजे से लाभ मंडपम सभागृह में आयोजित इस स्वरांजलि में भाजपाके महासचिव श्री कैलाश जी और मंत्री श्री विश्वास सारंग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी विधायक श्री रमेश मेंदोला ने दी। 



श्री मेंदोला ने बताया कि कनकेश्वरी

देवी विद्या विहार द्वारा आयोजित इस स्वरांजलि में पहले शहर वासी लता दीदी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे फिर  इन्दौर के कई विख्यात कलाकार स्वरमयी प्रस्तुति देकर उन्हें स्वरांजलि देंगे। 

 


उन्होंने कहा कि इंदौर की बेटी, भारत रत्न  आदरणीय लता दीदी देह के रूप में भले अब हमारे बीच नहीं है पर अपने सुरों के रूप में वो सृष्टि के रहने तक विद्यमान रहेंगी। सारिका सिंह, चिंतन बाकीवाला, श्रद्धा जगताप, वैशाली बाकोरे, अर्पिता बोबडे, रसिका गावडे एवं सृष्टि जगताप अपने  सुरों के माध्यम से लता दीदी को स्वरांजलि अर्पित करेंगें जबकि कार्यक्रम का संचालन विनीत शुक्‍ला जी करेंगे 


श्रद्धानवतः- 

श्री कैलाश विजयवर्गीय जी 

राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा

श्री विश्‍वास सारंग जी 

मंत्री, मध्यप्रदेश शासन