झाबुआ (काली देवी) स्टिंग नेशन माणक लाल जैन ग्राम भुराडाबरा गोशाला में धुम धाम से मनी शबरी जयंती
कालीदेवी के पास ग्राम भुराडाबरा मे शबरी जयंती आज बडी धुम धाम से बनी जिसमें गुरूदेव कमलकिशोर नागर जी माहराज के सानिध्य में शबरी माता कि मुर्ती कि स्थापना कि गई सर्वप्रथम सबसे पहले कालीका माता मंदीर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमे झाबुआ अलीराजपुर रतलाम सांसद गुमानसीह डामोर विधायक भाजपा जिलाअध्यक्ष लक्ष्मण नायक अनुसुचीत जनजाती प्रदेश अध्यक्ष कलसीह जी भाभर जिला महामंत्री सोमसीह सोंलकी कृष्णपाल जी गंगाखेडी जी कलश यात्रा मे शामील हुये छापरी संरपच दिनेश अमलीयार द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा कालीदेवी होते हुये रामा भंवर पीपलीया राछवा होकर गोशाला भुराडाबरा पहुची जिसमें जिसमें गुरूदेव कमलकिशोर नागर जी माहराज के सानिध्य में शबरी माता कि मुर्ती कि स्थापना कि गई पुर्जा अचर्ना संत्सग का भी आयोजन हुआ इस कार्यकम में चिकित्सा स्टाफ शिवांनद जमरा राकेश मावी निर्मला डामोर एवं थाना प्रभारी द्वारा भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी, श्रदालु का आना जाना कल से ही शुरू हो गया था इस सफल कार्यकम में पानसीह राठौर शकर नीनमा सभी एवं सभी भक्तजन उपस्थित थै।