*नगर में आज निकलेगी विशाल शोभा यात्रा* *पूरा नगर फ्लेक्स बैनर से सजाया गया* *जगह-जगह सामाजिक, राजनेतिक, समाजसेवी संगठन अपने-अपने बैनर तले करेंगे चल समारोह का भव्य स्वागत*

 झाबुआ/ स्टिंग नेशन/ माणक लाल जैन                              *नगर में आज निकलेगी विशाल शोभा यात्रा*

*पूरा नगर फ्लेक्स बैनर से सजाया गया*

*जगह-जगह सामाजिक, राजनेतिक, समाजसेवी संगठन अपने-अपने बैनर तले करेंगे चल समारोह का भव्य स्वागत*




*झकनावदा /पेटलावद (निप्र)* -क्षत्रिय सीरवी समाज की कुलदेवी श्री आई माताजी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के तीसरे दिन कई धार्मिक आयोजन आयोजित हुए। वही 12 फरवरी को राजस्थान जोधपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार मनसुख मनचला के पार्टी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री आई माताजी के भजनों पर समाज जन नाचते झूमते नजर आए।

*इन्होंने लिया लाभ*

12 फरवरी को स्वामी वात्सल्य के मुख्य लाभार्थी सुबह के रमेश चंद्र - भूरालाल घायल परिवार व शाम के हीरालाल-धूलाजी जमादारी झकनावदा परिवार रहे।

*निकलेगी शोभायात्रा*

13 फरवरी रविवार को प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें समाज जन द्वारा निर्धारित की गई एक जैसी वेशभूषा पहनकर चल समारोह में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पीरोंसा श्री गोपाल सिंह जी परमार पिराना सीरवी समाज वडेर बिठुडा राजस्थान, विशेष अतिथि श्री महंत 1008 श्री योगेश जी महाराज (बालीपुर धाम) जति श्री भग्गा बाबजी  (आई पंथ नारलाई) श्री भंवर जी महाराज (नारलाई धाम आई माताजी मंदिर पुजारी) श्री राजारामजी महाराज पुजारी मुख्य बडेर अहमदाबाद, श्री श्री 1008 महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज (श्रगेश्वर धाम झकनावदा), श्री रामलाल जी सेंचा (गांधीधाम)उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष, श्री केसर सिंह जी हामड़ (अध्यक्ष) ओमकारेश्वर ट्रस्ट, श्री बाबूलाल जी चौधरी धूलेट परगना अध्यक्ष सीरवी समाज, श्री कैलाश जी मुकाती (वीआईपी) मध्य प्रदेश अध्यक्ष सीरवी महासभा, श्री ओम प्रकाश जी चोयल (रूपगढ़) झाबुआ जिला अध्यक्ष सीरवी महासभा रहेंगे।

*शोभायात्रा में यह रहेगा आकर्षण का केंद्र*

विशाल शोभायात्रा क्षत्रिय सीरवी समाज श्री आई माता मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। जिसमें राजस्थान की सुप्रसिद्ध बिलाड़ा (गेलना) के कलाकारों द्वारा गेर निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, ढोल एवं आठ घुड़सवार हाथ में ध्वज लेकर चलते नजर आएंगे।

*अतिथियों एवं लाभार्थियों का होगा सत्कार*

प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी शाम को पूरी प्रतिष्ठा महोत्सव मैं पधारे अतिथियों एवं प्रतिष्ठा महोत्सव में बने लाभार्थी परिवारों का स्वागत  सत्कार का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री आई माता प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा दी गई।