जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

 झाबुआ स्टिंग नेशन माणक लाल जैन।                                 जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन


थांदला। बंगाल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद भवन में जैन समाज के आहार आदि को लेकर दिए गये आपत्तिजनक सार्वजनिक भाषण पर पूरे भारत में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे है। थांदला सकल जैन संघ  के पदाधिकारियों ने स्थानीय तहसील परिसर में तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपते हुए राष्ट्रपति से उक्त सांसद के द्वारा जैन समाज पर दिए गए भाषण पर उससे सार्वजनिक माफी मांगने के आदेश देने की मांग करते हुए उक्त भाषण को संसद रिकार्ड से विलोपित करने की मांग की है। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्षों ने बताया कि टीएमसी सांसद अहिंसक जैन धर्म व उनके समर्थक समाज के सिद्धांतों व उनके खान-पान से पूर्णतया अनभिज्ञ है वही उन्हें संसद में भाषण देने से पूर्व भारतीय संस्कृति खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन समाज सकल विश्व में शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है यही कारण है कि देश और विदेशों में भी जैन फ़ूड की व्यवस्था रहती है ऐसे में महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को आहत करने वाली है। सकल विश्व के जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद ने किया है वह बहुत निंदनीय आपत्तिजनक है जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए ताकि ऐसी धर्म विरोधी भाषा का प्रयोग आने वाले समय में कोई न कर सके। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पदाधिकारी नगीनलाल शाहजी ने किया इस अवसर पर इस अवसर पर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश जैन (दायजी), तेरापंथ महा सभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल एवं दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कोठारी, सकल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बाबूभाई मिंडा, रमणलाल मुथा, यतीश छिपानी, अरुण गादिया, अभय मेहता, सचिव प्रदीप गादिया, जितेंद्र सी. घोड़ावत, कमलेश जैन, , नितेश व्होरा, प्रवीण जैन, कमल पीचा,  राजू वागरेचा, अभय रुनवाल, विमल पीचा, ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, अखिलेश श्रीश्रीमाल, रंजन गादिया,चंचल भण्डारी, अर्पित लुणावत, राजू कटारिया  उपस्थित रहे।