झाबुआ थांदला स्टिंग नेशन माणक लाल जैन कार मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो घायल थांदला नगर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम
जुलवानिया में शुक्रवार दोपहर को कार मोटरसाइकिल भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 45एम 50 153 कार क्र 0 जीजे 35 एच 4935 में आमने-सामने भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल पर सवार रोहित शिवराज डावर निवासी राणापुर को गंभीर चोट आई है 108 की मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।