विधानसभा 2 के चुने हुए ढाई सौ बच्चों को पुलिस कमिश्नर श्री हरि नारायण चारी मिश्रा ने सौंपे एलन्स के स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र* , *कहा - भविष्य में इन्हीं बच्चों से निकलेंगे ट्विटर, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के CEO*







*विधानसभा 2 के चुने हुए ढाई सौ बच्चों को पुलिस कमिश्नर श्री हरि नारायण चारी मिश्रा ने सौंपे एलन्स के स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र* , *कहा - भविष्य में इन्हीं बच्चों से निकलेंगे ट्विटर, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के CEO*



इन्दौर 

यदि सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और संवर्धन के लिए इस तरह की पहल करें तो भारत अगले कुछ वर्षों में विश्व में ज्ञान, विज्ञान और तकनीक की राजधानी बन सकता है। ये बात इंदौर कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा ने मां कनकेश्वरी देवी शिक्षण और शोध संस्थान और एलन्स द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश मेंदोला और एलन्स के सेंटर हेड कमल शर्मा जी भी उपस्थित थे। 



विधायक श्री मेंदोला ने कहा कि हम क्षेत्र की प्रतिभाओं को वैश्विक फलक पर स्थापित करने के लिए शिक्षा के अवसर और वातावरण देने  के  करना चाहते है।


विधानसभा -2 के 10 वी से 12 वी तक के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग (IIT) प्रवेश लेकर वैश्विक करियर बना सके इस उद्देश्य से ड्रीम स्कॉलरशीम एग्जाम आयोजित की गई थी। 


इसमें क्षेत्र के करीव डेढ़ हजार  बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 255  बच्चों का  चयन किया गया। इन्हें एलन्स द्वारा कोचिंग दी जाएगी जिसकी फीस मां कनकेश्वरी देवी शिक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी।