झाबुआ 25 जनवरी, 2022। राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2022 को (मंगलवार) प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा की गई

 झाबुआ /स्टिंग नेशन  माणक लाल जैन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

पुलिस अधीक्षक झाबुआ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न

झाबुआ 25 जनवरी, 2022। राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2022 को (मंगलवार) प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सोमेश मिश्रा के द्वारा की गई



। मुख्य अतिथि के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को स्वागत सुश्री शीतल सोलंकी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के द्वारा किया गया। अतिथियों को बेज  आशीष राठौर तहसीलदार झाबुआ के द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम का उद्देश्य पर  जे.एस.बघेल अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रकाश डाला गया। निर्वाचन के संबंध में छात्रों द्वारा प्रस्तुति मतदान अनिवार्य विषय पर 10 मीनट का उद्बोधन कुमारी कुसूम बबेरिया बी.ए. तृतीय वर्ष शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ, कुमारी आसमा मंसुरी बी.एस.सी द्वितीय वर्ष आदर्श महाविद्यालय झाबुआ एवं कुमारी साक्षी यादव बी.ए. प्रथम वर्ष शासकीय आदर्श महाविद्यालय मेघनगर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने सराहना की। सदन में 5 मीनिट का उद्बोधन बी.एस.ओ. श्रीमती ज्योत्सना मालवीय के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा दिया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश का वाचन किया मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ सभी को दिलवाई गई।

जिले में एक लोक सभा एवं तीन विभान सभा के क्षेत्र है। जिले में 5 जनवरी 2022  की स्थिति में कुल पुरूष 408287 एवं महिला 412747 एवं थर्ड झेण्डर 24 इस तरह कुल  8 लाख 21 हजार 58 मतदाता है। आज इस आयोजन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जिन्हे पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। शासकीय चन्द्र शेखर आजार महाविद्यालय झाबुआ से कुमारी कुसूम बबेरिया प्रथम, कुमारी पलक वागमार द्वितीय, कुमारी पलक गेहलोत तृतीय, कुमारी शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ से कुमारी आसमा मंसूरी प्रथम, कुमारी कृति पालिवाल द्वितीय, अक्लेश भूरिया तृतीय, शासकीय महाविद्यालय मेघनगर से कुमारी साक्षी यादव प्रथम, कुमारी निलम बामनिया द्वितीय,  जतिन राजेश सिनम तृतीय, रजत मालिवाड प्रथम शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था झाबुआ को दिया गया।

जिला कार्यालय से जिन्हे सम्मानित किया गया जिसमें जी.पी.ओझा, शासकीय महाविद्यालय झाबुआ से रविन्द्र सिंह, बीएलओ श्रीमती ज्योत्सना मालवीय, अति. डी.पी.सी.झाबुआ  धमेन्द्र प्रजापत कम्प्यूटर आपरेटर, कुमारी मिनाक्षी अजनार सहायक प्रोग्रामर, प्रकाश परमार कम्प्यूटर आपरेटर, शंकर लाल सोलंकी कम्प्यूटर आपरेटर, प्रकाश सिंह भेयडिया कम्प्यूटर आपरेटर, मनोज डाबी एवं दिलीप पालिया भृत्य को पुरूस्कृत किया गया।

विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी जिन्हे पुरूस्कृत किया गया जिसमें  राकेश परमार, दुर्गेश चौहान, राहुल चौहान,  प्रभु वसुनिया, अमित त्रिवेदी,  महेन्द्र उपाध्याय,  संजय ओहारी, योगेश प्रजापत,  हेमेन्द्र राठौर, रवि दया थे। इसी तरह पुलिस विभाग से  प्रकाश चौहार उप निरीक्षक दशरत बडोले सहायक उप निरीक्षक पीएचई से  संतोष कुमार तिवारी उपयंत्री उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ से लोकेन्द्र सिंह चौहान व्याख्याता,  हरिश कुण्डल एवं  अजय कुशवाह उच्च माध्यमिक शिक्षक को पुरूस्कृत किया गया। इसी तरह 7 बीएलओ झाबुआ से 5 बीएलओ थांदला से 4 बीएलओ पेटलावद क्षेत्र को दिए गए