*पालक महासंघ बुरहानपुर की बैठक सम्पन्न*
बुरहानपुर। रविवार जडीयावाडी मे संस्था महासचिव धर्मेन्द्र सोनी के निवास स्थान पर जिलाध्यक्ष राजेश भगत कि अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा संगठन के आगामी मुवमेंट पर कार्ययोजना तैयार करना। बैठक मे उपस्थित पालको मे संजय चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कहा मेरी बेटी ट्राइम्फल आर्च अकेडमी मे कक्षा 8 मे अध्ययन करती है और मेरे व्दारा स्कुल प्रबंधन को पत्र लिखकर मांग की गई है शासन की गाइडलाइन के अनुसार जो बालिका की फिस बनती है वह लिखीत मे दि जाए जिससे मै चेक के माध्यम से फिस अदा कर दु लेकिन स्कुल प्रबंधन लिखकर देने तैयार नही और फिस की मांग कर रहा। जिसकी जानकारी मेरे व्दारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी दि गई है। इस तरह प्राइवेट स्कुले फिस के मामले मे गोलमाल कर रही है। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय राठौर ने कहा बहुत से पालको की अभी भी शिकायते प्राप्त हो रही शासन का स्पष्ट आदेश है बगैर टि•सी• के एडमीशन दिया जाऐंगा उसके बावजुद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कि छत्र छाया मे कई स्कुले एडमीशन नही दे रही। प्रल्हाद चौधरी ने नव वर्ष मे 2 जनवरी 2022 को जिला समिती के होने जा रहे कार्यक्रम का मसौदा बताते हुए कहा पालको के साथ अन्याय नही होने देंगे जरुरत पडी तो हम हर लडाई लडेंगे। बैठक मे जय कुमार गंगराडे, अजय राठौर , अर्चना चितारे, और समिती सदस्य शामिल हुए।
विशेष संवाददाता: जयकुमार गंगराड़े बुरहानपुर