*स्टिंगनेशन समाचार बुरहानपुर*
*ताप्ती पद यात्रा 21 फरवरी को बुरहानपुर मे*
बुरहानपुर। मंगलवार हनुमान मंदीर सुखपुरी रोड ताप्ती पद यात्रा को लेकर बैठक आयोजीत कि गई
। अधिक जानकारी देते हुए भाऊ फाऊंडेशन जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया पिछले 15 वर्षो से मां ताप्ती के उदगम स्थल मुलताई से सुरत तक पद यात्रा का आयोजन किया जाता जिसका उद्देश्य मां ताप्ती के महत्व का प्रचार प्रसार और लोगो मे प्रदुषण से संरक्षण के लिए कार्य करना है। इसी कडी मे इस वर्ष 21 फरवरी को पद यात्रा बुरहानपुर सुबह 10 बजे अजनाड महाराष्ट्र से होकर पहुचेंगी और राजघाट दर्शन के बाद शहर भ्रमण करते हुए बाबा रोकडीया हनुमान मंदीर पर रात्री विश्राम होंगा। मुलताई से हमारे बीच पधारे समिती सदस्य राजु पाटणकर ने अपनी बात मे कहा मां ताप्ती का प्रवाह अविरल रुप से अनादीकाल से हो रहा है जिसके संरक्षण की आवश्यकता है। बुरहानपुर शहर की जागृक जनता प्रतिवर्ष बडी संख्या मे शहर मे भ्रमण के समय पद यात्रा शामिल होती है और अनेक स्थानो पर स्वागत होता है । आगे बात रखते हुए कहा मां ताप्ती का जल तो सभी का समान रुप से सभी का भला करता है जिसके कारण इस यात्रा मे मुस्लिम भाईयो का सहयोग भी मिल रहा जिसके बारे मे जिक्र करते हुए धारणी के पास भैराघढ के रईस भाई के बारे मे बताया जो पदयात्रीयो के लिए बडे उत्साह से रसोई की व्यवस्था करते है। बैठक मे अनिल भाई, संजय चौधरी, जयकुमार गंगराडे,सुनिल वानखेडे और श्रध्दालु शामील हुए।
विशेष संवाददाता:जयकुमार गंगराड़े बुरहानपुर