पालक महासंघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई बुरहानपुर ने सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल को सौपा ज्ञापन*

 *स्टिंगनेशन समाचार बुरहानपुर*


*पालक महासंघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई बुरहानपुर ने सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल को सौपा ज्ञापन*




(१) शासकीय कॉलेज में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय शुरू करने हेतु किया निवेदन!

२)आदिवासी बाहुल्य अंचल में छात्राओ के लिए कन्या महाविद्यालय खोले जाने हेतु की अपील!



पालक महासंघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई बुरहानपुर ने ज्ञापन के माध्यम से नवनिर्वाचित सांसद श्री ज्ञानेश्वरजी पाटील से निवेदन किया है कि बुरहानपुर के शासकीय महाविद्यालय में वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। यहां के आदिवासी बाहुल्य अंचल के विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य और कॉमर्स संकाय उक्त कॉलेज में शुरू किया जाना चाहिए। साथ ही यहां की छात्राओं के लिए भी कन्या महाविद्यालय की आवश्यकता है। कृपया कर जल्द से जल्द इसे खोला जाना चाहिए। वहीं नेपानगर के कॉलेज में भी वाणिज्य व अन्य संकायों के स्टाफ की कमी को दूर किया जाना चाहिए जो कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नितांत आवश्यक है।


गौरतलब है कि गत चुनावों में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बावजूद भी बुरहानपुर, खकनार, धुलकोट के कॉलेज में अब तक वाणिज्य संकाय नहीं किया गया है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों की लंबे समय से यह मांग बनी हुई है। गत चुनावो के दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री महोदय ने यहां पर वाणिज्य और विज्ञान संकाय शरू करने की घोषणा की थी। इस दिशा में अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। पालक महासंघ जिला इकाई बुरहानपुर ने दोनों विषयो पर , वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय शुरू करने की अपील की है एवं उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द सांसद महोदय ज्ञापन पर ध्यान केंद्रित कर समस्याओं का निराकरण करने का कष्ट करेंगे!


 इस अवसरपर जिलाध्यक्ष राजेश भगत,महिला अध्यक्ष अर्चना चितारे,जाकिरा साहिन,धर्मेंद्र सोनी,प्रह्लाद चौधरी मुकेश दुबानी चौधरी,जयकुमार गंगराड़े,सरिता भगत आदि उपस्थित रहे!



बुरहानपुर से जिला ब्यूरो डॉ.प्रवीण पाटिल