खराब किस्म के पौधों से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए किसानों ने नर्सरी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस लगाया।
ग्राम मेंमदी तहसील महु के किसानों ने बेकडा नर्सरी बदनावर से विकास हाइटेक नर्सरी सांगली महाराष्ट्र द्वारा तैयार किये गए गेंदों के पौधों को क्रय किया था कम्पनी द्वारा अपने विज्ञापन में यह दावा किया था कि उक्त पोधो में अच्छी मात्रा में फूल आएंगे कम्पनी द्वारा दिये गए आश्वासन में आकर किसानों ने करीब 50 हजार पौधे जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये थी क्रय किये गए, उक्त पोधो को खेत मे लगाने के बाद उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई तथा समय समय पर पानी व दवाइयां दी गयी उसके बावजूद पोधो में फूल नही आये, जिसके कारण किसानों को लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ, उक्त नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए किसानों द्वारा वितरक नर्सरी एव उत्पादक दोनो नर्सरी के खिलाफ अपने अधिवक्ता रितेश राव सालुंके एवं विजय आर तिवारी के माध्यम से उपभोक्ता फोरम में केस लगाया।