स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद थांदला के जीतने की तैयारी के साथ स्वच्छता अभियान

 झाबुआ के थांदला       से                         माणक लाल जैन।            स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद थांदला के जीतने की तैयारी के साथ स्वच्छता अभियान


के जिम्मेदार अधिकारी सी एम ओ भारत सिंह टांक नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर सभी कर्मचारियों ने नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रखने हेतु दिन रात एक कर हर गली मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की टिम लगी रहती हे आज 25 दिसम्बर को नगर परिषद में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव मनाकर जिलों वेस्ट इवेंट के  साथ सभी सफाई कर्मचारियों का नगर परिषद के अध्यक्ष बंटी डामोर की ओर से पुष्पहार पहना स्वागत किया गया और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022जितने की तैयारी की गई इस अवसर पर नगर परिषद के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही