*स्टिंगनेशन समाचार बुरहानपुर*
*नगर निगम बुरहानपुर ने 2022 हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत किये ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त
l*
म.प्र. शासन के सबसे महत्वपूर्ण विभाग नगर निगम जिला बुरहानपुर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र में बुरहानपुर जिले के सबसे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनेको अवार्डो से सम्मानित श्री महेंद्र जैन ,वरिष्ठ कलाकार श्री शेह्जादा आसिफ खान , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फौजिया सोडावाला एवं वरिष्ठ समाज सेवी उषा अग्रवाल को नगर निगम बुरहानपुर ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है l
इस नियुक्ति पर जहा अनेको अनेक बधाईया प्राप्त हो रही है उसी परिपेक्ष में 2022 के लिए नियुक्त स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्री महेंद्र जैन ,वरिष्ठ कलाकार श्री शेह्जादा आसिफ खान , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फौजिया सोडावाला एवं वरिष्ठ समाज सेवी उषा अग्रवाल स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर ने कहा की जिस मंशा के अनुरूप जो महती जिम्मेदारी हम लोगो को सौपी गई है पूर्ण विश्वास दिलाते है की एक कार्य योजना तैयार कर रुपरेखा बनाकर नगरीय क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से एसा अलख हम सबको मिलकर जगाना है की हम स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत बुरहानपुर शहर की प्यारी जनता के सहयोग से वह मुकाम हासिल कर सके जिसे हम म.प्र. के नक्शे में प्रथम स्थान पर देख सके l आप सभी लोगो का सहयोग ही इस अभियान की सफलता है l हम सभी नगर निगम बुरहानपुर के ,भारत सरकार के ,म.प्र,शासन के बहुत बहुत आभारी है l
स्टिंगनेशन समाचार से जिला ब्यूरो डॉ.प्रवीण पाटिल