*जाफरपुरा पहुचे पालक महासंघ पदाधिकारी और सदस्य*
पालक महासंघ भोपाल मध्यप्रदेश की और से जिला अध्यक्ष राजेश भगत और संस्था सदस्य जाफरपु'रा स्कुल हादसे मे मृतक बालीका के यहा मिलने पहुचे और हादसे के संबंध मे जानकारी ली। ग्रामीणो व्दारा दि गई जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ तब स्कुल चालु थी और अतिथी शिक्षक सुरेश सातारकर ने दबे बच्चो को मलबे से निकाला। अधिक जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा प्रधान पाठक ने जो ग्रामीणो के सामने जानकारी दि उसके अनुसार हादसे के वक्त वह स्कुल मे नही थे और प्रधानपाठक मोहनसिंग चौहान पुरे मामले मे निर्दोष है ऐसी ग्रामीणो की राय है । हादसे के लिए जिम्मेदार पीएचई डिपार्टमेंट और जिम्मेदार इंजीनियर, ठेकेदार है। ग्रामीणो मे रोष है जो शासन के व्दारा सक्त कदम उठाने की मांग कर रहे। उसी गाव मे उसी ठेकेदार व्दारा एक टंकी और बनी थी वह भी टुट गई है और चिल्लारा आसपास के गाव मे बनी टंकीया गिर गई है कुल मिलाकर इसमे बहुत बडा भ्रष्ट्राचार हुआ है जिसकी जांच मे बहुत तथ्य उजागर होंगे। शाला प्रबंथ समिती के सदस्यो का इस मामले मे कहना पडा कि हमारी जानकारी मे बिना बताए निर्माण हुआ है। संस्था कलेक्टर महोदय से पुरे मामले में FIR की मांग करेंगी। जयकुमार गंगराडे, विजय राठौर, संजय चौधरी उपस्थित थे।