मेघनगर शासकीय अस्पताल में कोविड-2 की रोकथाम व्यवस्था संतोषजनक संक्रमित व्यक्ति के लिये आईसोलेसन सेंटर की कमी .

 मेघनगर! स्टिंगनेशन(जयेशझामर)




कोरोना का असल विकराल रूप अब दिखाई पड़ रहा है जहाँ हर जिंदगी डरी सहमी सी है अगर बात मेघनगर की की जाये तो यहाँ एक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त एक अर्द्ध शासकीय अस्पताल है जहाँ कोरोना के मरीजों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था तो है परंतु बेड की संख्या सिमित है वर्तमान समय में और अधिक बेड की जरुरत होगी जबकि नगर के समाजसेवियो द्वारा ऑक्सीजन एवं मरीजों के लिये भोजन जैसी व्यवस्था देने का कार्य किया जा रहा है नगर प्रशासक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी गर्ग अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओ को बढ़ाने में लगे हुए है एवं सभी गतिविधियों पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सीएमो,सीओ अपनी अपनी टीम के साथ पूरी नज़र रखें हुए है कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिये प्रशासन ने 10दिनों का लॉक डाउन तो कर दिया परंतु  शासकीय भवन एवं छात्रवासो में बेड की सुविधा अगर की जाये तो परिणाम सकारात्मक आ सकते है मेघनगर थाना प्रभारी चौहान द्वारा लगातार सतर्कता से कार्य किया जा रहा है जिसके चलते लॉक डाउन का सख़्ती से पालन हो रहा है वही शादी समारोह की सिमित संख्या में छूट होने से स्थानीय प्रशासन को एक बड़ी चुनौती भी है